यूपी न्यूज
कोरोना की आहट से बनारस में बढ़ी सतर्कता, विदेश से आने वालों पर नजर, एयरपोर्ट पर बना हेल्प डेस्क,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।कोरोना के बढ़ते संक्रमण की खबरों को देखते हुए बनारस में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

राहत की बात यह है कि इस समय वाराणसी जिले में एक भी कोरोना केस नहीं है। लेकिन जिस तरह से देश के अन्य जगहों पर नए वैरियंट से संक्रमित लोग मिलने लगे हैं, उसे लेकर अब पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।
गुरुवार को एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है, जहां बाहर से आने वालों की जांच की जाएगी।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती कर दी गई है। जो यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही जांच भी करेगी। बाहर से यात्रा कर आने वालों की पूरीजानकारी भीदर्ज कीजाएगी।
अस्पतालों में लागू होगा कोविड प्रोटोकॉल,,,,,,,
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल को कड़ाई से लागू कराया जाएगा। इसके लिए सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने सभी अस्पतालों के सीएमएस, एसआईसी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही मरीजों को जागरूक करने को कहा है।
