एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो), प्रदेश से माफिया राज को उखाड़ फेंकने और अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाने के लिए चर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का एक चेहरा ऐसा भी है जिसे देख लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं।
सीएम योगी बच्चों के प्रति अपने प्यार को रोक नहीं पाते। फिर चाहे वो किसी सभा में हो या कहीं किसी और कार्यक्रम में। रविवार को भी मुख्यमंत्री योगी का ऐसा ही चेहरा वाराणसी में देखने को मिला।
कालभैरव मंदिर से दर्शन-पूजन कर बाहर निकले मुख्यमंत्री ने गली में खड़ी पांच साल की राधिका और तीन साल के मानव को देख रुक गए। दोनों बच्चों से बातचीत की। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्हें टॉफी दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर निकाय चुनाव से पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके बाद काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। सीएम योगी कालभैरव मंदिर से निकले तो मंदिर के दरवाजे के पास खड़ी कक्षा चार में पढ़ने वाली राधिका और मानव उपाध्याय को देखकर रुक गए।
सीएम योगी ने राधिका से पूछा कि बेटा आप किस क्लास में पढ़ती हो? इसपर राधिका ने भी चेहरे पर मुस्कान लिए बताया कि मैं कक्षा चार में पढ़ती हूं। वहीं बगल में खड़े तीन साल के मानव ने सीएम को प्रणाम किया। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेब से टॉफी निकाल दोनों बच्चों को दिया और उन्हें पढ़-लिख कर देश का नाम रोशन करने के लिए कहा।
इसके बाद सीएम सड़क की ओर बढ़े तो मंदिर परिक्षेत्र में खड़े लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष के साथ उनका अभिनंदन किया। सीएम ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया और काशी विश्वनाथ धाम की ओर रवाना हो गए।