Headlines
Loading...
कोविड को लेकर प्रदेश में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने दिए एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश,,,।

कोविड को लेकर प्रदेश में अलर्ट, डिप्टी सीएम ने दिए एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),उत्तर प्रदेश में कोविड को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

जापान, यूएस, कोरिया, ब्राजीन और चीन सहित अन्य कोविड प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच की जाएगी।पॉजिटिव पाए जाने वालों के संपर्क में आए कम से कम 50 लोगों की जांच कराई जाएगी। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में मुकम्मल तैयार रखने और कोविड से जुड़े संसाधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेविभिन्न देशों में कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए सभी राज्यों को सावधान किया है। मरीजों की संख्या बढ़ाने पर जिनोम सिक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके मददेनजर प्रदेश में भी हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षाविभाग के अधिकारियों को सचेत करते हुए जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ाने, जिनोम सिक्वेसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

बुधवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेशके सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्दी जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्धों की भी जांच कराई जाए। कोविड प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच कराने के साथ ही उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की 12 से 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम हालचाल लेती रहेगी।

जांच व उपचार के इंतजाम करें,,,,

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था की जाएऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर जांच, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए। मास्क, पीपीई किट व ग्लब्सआदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटाने का निर्देश दिया है। उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की स्टोर में पर्याप्त व्यवस्था रखने और जिलों में मरीजों की संख्या के अनुसार दवाओं का स्टाक बढ़ाते रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सतर्कता बरतने की अपील,,,,,,,

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि भीड़ भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। सतर्कता बरतें। दिशा.निर्देशों का पालन करें। इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदेश में 98 एक्टिव केस,,,,,,,

प्रदेश में हर दिन तीन से पांच मरीज मिल रहे हैं। हालांकि अभी इसी अनुपात में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 28 हजार 602 सैंपल की जांच की गई, जिसमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दो मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब कुल 98 मरीज हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12 करोड़ 66 लाख 79 हजार 241 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 21 लाख चार हजार तीन सौ 56 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को 5574 लोगों का टीकाकरण किया गया। कुल 4 करोड़ 48 लाख 3 हजार 997 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 39 करोड़ पांच लाख 61 हजार 262 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है। 

कब कब आई कोविड की लहर,,,,

- प्रदेश में पहली लहर मार्च 2020 में आई और नौ माह चली। करीब छह लाख चपेट में आए। नौ हजार का निधन हुआ। 

- दूसरी लहर मार्च 2021 में आई और जून तक चली। इस बीच करीब 11 लाख मरीज आए और 14 हजार लोगों की जान गई। 

- तीसरी लहर दिसंबर 2021 में आई और मई 2022 तक चली। इसके बाद निरंतर मरीजों की संख्या कम होती गई।