यूपी न्यूज
वाराणसी एयरपोर्ट : नए साल से वाराणसी एयरपोर्ट से अकासा एयर भर सकती है उड़ान, बैठक के बाद होगा फाइनल,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी।
एयरलाइंस के खेमे में शामिल हुई अकासा एयर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में है।

कंपनी के प्रतिनिधियोंनेवाराणसी एयरपोर्ट से विमान के संचालन को लेकर 15 नवंबर को एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की थी।इस दौरान यहां पर काउंटर की सुविधा के साथ ही विमानों के संचालन को लेकर अन्य सुविधाओं की जानकारी ली थी।
वहीं कंपनी वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा को लेकर कई रूटों पर सर्वे भी कर रही है। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्रियों के हिसाब से रूट का तय करेगी। इसके बाद नए साल से विमान का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
