Headlines
Loading...
वाराणसी एयरपोर्ट : नए साल से वाराणसी एयरपोर्ट से अकासा एयर भर सकती है उड़ान, बैठक के बाद होगा फाइनल,,,।

वाराणसी एयरपोर्ट : नए साल से वाराणसी एयरपोर्ट से अकासा एयर भर सकती है उड़ान, बैठक के बाद होगा फाइनल,,,।


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी।

एयरलाइंस के खेमे में शामिल हुई अकासा एयर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में है। 

Published from Blogger Prime Android App

कंपनी के प्रतिनिधियोंनेवाराणसी एयरपोर्ट से विमान के संचालन को लेकर 15 नवंबर को एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की थी।इस दौरान यहां पर काउंटर की सुविधा के साथ ही विमानों के संचालन को लेकर अन्य सुविधाओं की जानकारी ली थी। 

वहीं कंपनी वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा को लेकर कई रूटों पर सर्वे भी कर रही है। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यात्रियों के हिसाब से रूट का तय करेगी। इसके बाद नए साल से विमान का संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

Published from Blogger Prime Android App
 

50 फीसदी से ज्यादा उड़ाने इंडिगो की,,,,,,,

वाराणसी एयरपोर्ट पर 50 फीसदी से अधिक उड़ान सेवा इंडिगो की है। यहां पर प्रतिदिन 50 से अधिक विमानों से लगभग आठ हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है। इसमें लगभग 26 उड़ान सेवा इंडिगो की है। 

Published from Blogger Prime Android App

साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्तमान में विस्तारा, स्पाइसजेट, गो एयर, एयर इंडिया आदि कंपनियां विमानों का संचालन कर रही हैं।

अकासा एयर ने वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा को लेकर कवायद की है। उम्मीद है नए साल से अकासा एयर की सेवा मिलनी शुरू हो जाएगी। - अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट निदेशक।