यूपी न्यूज
शादीशुदा प्रेमिका को छोड़ कर प्रेमी फरार: किराए के मकान में रहते थे दोनों, पीड़िता बना रही थी शादी का दबाव,,,।

एजेंसी डेस्क : (चंदौली ब्यूरो),। शादी का झांसा देकर एक प्रेमी युवक प्रेमिका युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब शादी करने की बारी आई तो प्रेमिका को किराए के मकान में छोड़ कर प्रेमी फरार हो गया। गुरुवार को पीड़िता ने सोनभद्र सदर कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी।
वहीं पीड़िता के भाई ने चंदौली जिले के नौगढ़ थाने में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती ने अवगत कराया है कि उसका पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा है।
युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है। पिछले एक माह से वह उसे मधुपुर क्षेत्र में एक किराए के मकान में रखा था।
जब वह युवक से शादी कर घर ले जाने के लिए दबाव देना शुरू की तो वह उसे छोड़ कर फरार हो गया।
कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा का कहना है कि जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवती की शादी हो चुकी है, लेकिन वह पति के पास नहीं रहती है।
युवती के भाई ने उसके प्रेमी के खिलाफ नौगढ़ थाने में भी तहरीर दी है।