एमपी न्यूज़
ऑस्ट्रेलिया से आए दूल्हे राजा, साइकिल रिपेयरिंग करने वाले की बेटी संग लिए सात फेरे; जानें क्या है वजह?,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),। मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में हुई शादी की खूब चर्चा हो रही है।

करीब 10 हजार किलोमीटर दूर ऑस्ट्रेलिया से आए एक युवक की शादी भारतीय लड़की से तय हुई. इसी महीने 18 दिसंबर को हुई शादी में ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन में रहने वाले ऐश हॉन्सचाईल्ड ने दुल्हन बनी तबस्सुम हुसैन से निकाह किया।
दोनों की शादी भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार हुई. दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई, जब तबस्सुम पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं. दोनों ने 2 अगस्त 2022 को ऑस्ट्रेलिया में कोर्ट मैरिज किया था।
शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया दूल्हा,,,,,,,

तबस्सुम के भाई रेहन हुसैन ने बताया कि ऐश हॉन्सचाईल्ड ने 2 अगस्त 2022 को तबस्सुम के साथ विदेश में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद ऐश हमारे परिवार से मिलने भारत आए। इस दौरान वे भारत की संस्कृति, खानपान और मेजबानी से काफी प्रभावित हुए, इसके बाद उन्होंने यहां पूरे रीति-रिवाज से शादी करने का फैसला लिया।
ऐश अपनी मां जेनिफर पैरी के साथ मनावर आए हैं, तबस्सुम के परिवार में माता-पिता, तीन बहन और दो भाई हैं. इसमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है. वहीं ऐश के परिवार में उनकी मां जेनिफर पैरी ही है।
दूल्हे ऐश को भाए पोहा-जलेबी और दाल-बाफले,,,,,,,
