Headlines
Loading...
श्री काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा,,,। देखें सजीव रूप से तस्वीरों में,,,।

श्री काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा,,,। देखें सजीव रूप से तस्वीरों में,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : धर्म नगरी काशी में अपने आराध्य काशी पुराधिपति के भव्य और नव्य धाम के विस्तारित स्वरूप काशी विश्वनाथ धाम की पहली वर्षगांठ पर मंगलवार को उत्सव सरीखा नजारा था। 

Published from Blogger Prime Android App

धाम की भव्य सजावट जहां श्रद्धालुओं को भा रही है, वहीं सुगंधित पुष्पों की महक पूरे परिसर में व्याप्त थी।

Published from Blogger Prime Android App

धाम में सुबह से ही हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हो रहा था, अपरान्ह में मैदागिन चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा को शहर दक्षिणी के विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Published from Blogger Prime Android App

मैदागिन से निकली शोभा यात्रा दशाश्वमेध डेढसी पुल तक गईं. शोभा यात्रा में मिनी भारत का नजारा दिखा।

शोभायात्रा में काशी के साहित्य कार,वकील,व्यापारी,पत्रकार,चिकित्सकों औरआम जनमानस के साथ आसाम, सोनभद्र, बुंदेलखंड के लोक कलाकार भी इस यात्रा में शामिल हुए। 

Published from Blogger Prime Android App

शोभा यात्रा में लोगों को बरबस ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के वनवास वापसी जैसा महसूस हो रहा था। 

शोभायात्रा के स्वागत में लगा कि मानो पूरी काशी ही उमड़ पड़ी हो बारात में शिव के अघोरी स्वरूप, दैत्य, भूत,पिशाच, सभी देवी देवताओं के प्रतीक शामिल रहे।

 Published from Blogger Prime Android App

शोभायात्रा के पूरे मार्ग में असम, सोनभद्र, वृंदावन, पूर्वांचल का पारम्परिक नृत्य, बनारस का मशाने की होली, लड़कियों का डांडिया नृत्य, काली के नौ दिव्य स्वरूपों का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

शोभायात्रा में संयोजक दिलीप सिंह, जगदंबा तुलस्तान, बंदना रघुवंशी, सांड बनारसी, आर के चौधरी, संदीप केशरी, दिलीप सिंह बंटी, अजीत सिंह बग्गा, तुषार केसरी, नीरज केसरी, चांदनी श्रीवास्तव, ममता केसरी आदि शामिल रहे/रही। 

Published from Blogger Prime Android App

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्वाह 11 बजे से 11 ब्राह्मणों ने हवन-पूजन किया। 

हवन पूजन में वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशलराज शर्मा भी शामिल हुए।

Published from Blogger Prime Android App

काशी विश्वनाथ धाम के प्रथम वार्षिकोत्सव पर मंदिर के प्रवेश द्वारों से लेकर परिसर में बैरिकेडिंग, कैनोपी व रेड कार्पेट बिछाई गई थी।