यूपी न्यूज
क्रिसमस की तैयारियां अन्तिम दौर में, शनिवार आधी रात से शुरू हो जाएगा पर्व,,,।

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट, अर्चनापाल धर्म नगरी काशी में क्रिसमस के जश्न की तैयारियों में मसीही परिवार जुट गये है।

घरों केसाथ चर्चों और गिरजाघरों में भी प्रभु यीशु के स्वागत के लिए तैयारियां अन्तिम दौर में है। गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.छावनी क्षेत्र स्थित सेंट मैरिज चर्च परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।
प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के लिए रथ भी तैयार हो चुका है. महापर्व की खुशियां अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी दिख रहे है. छोटे-छोटे बच्चे सेंटा क्लॉज बनकर काफी खुश दिखे. इन निजी स्कूलों में क्रिसमस पर छात्र विविध आयोजन में उत्साह से भागीदारी कर रहे है. बाजारों में भी पर्व को देखते हुए केक, सेंटा क्लॉज के ड्रेस, सजावटी सामान की दुकाने सजा गई है।
