Headlines
Loading...
क्रिसमस की तैयारियां अन्तिम दौर में, शनिवार आधी रात से शुरू हो जाएगा पर्व,,,।

क्रिसमस की तैयारियां अन्तिम दौर में, शनिवार आधी रात से शुरू हो जाएगा पर्व,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रिपोर्ट, अर्चनापाल धर्म नगरी काशी में क्रिसमस के जश्न की तैयारियों में मसीही परिवार जुट गये है। 

Published from Blogger Prime Android App

घरों केसाथ चर्चों और गिरजाघरों में भी प्रभु यीशु के स्वागत के लिए तैयारियां अन्तिम दौर में है। गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.छावनी क्षेत्र स्थित सेंट मैरिज चर्च परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।

प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के लिए रथ भी तैयार हो चुका है. महापर्व की खुशियां अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी दिख रहे है. छोटे-छोटे बच्चे सेंटा क्लॉज बनकर काफी खुश दिखे. इन निजी स्कूलों में क्रिसमस पर छात्र विविध आयोजन में उत्साह से भागीदारी कर रहे है. बाजारों में भी पर्व को देखते हुए केक, सेंटा क्लॉज के ड्रेस, सजावटी सामान की दुकाने सजा गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

महापर्व पर होटल और रेस्टोरेंट में भी खास तैयारियां चल रही है, बाजारों में क्रिसमस को लेकर सबसे ज्यादा केक और पेस्ट्री की मांग है।

बताते चले 24 दिसंबर शनिवार की मध्य रात्रि से ही क्रिसमस पर्व शुरू हो जाएगा. प्रभु के आगमन के समय मध्य रात्रि को पूजा-विधि (मिस्सा बलिदान) संपन्न होगी।

वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डॉ. यूजीन जोसेफ ने बताया कि इस बार क्रिसमस के मौके पर महा गिरजाघर में क्रिसमसकीखुशियां बांटने और खीस्त के प्रेम-भाई चारे का संदेश देने के लिए 25 से 27 जनवरी तक मेले का आयोजन किया गया है, उन्होंने बताया कि मेले में बाइबिल प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।