यूपी न्यूज
वाराणसी : प्रशासन के नियम को करेंगे फॉलो, महापंचायत में नाविकों का फैसला,,,।
एजेंसी डेस्क : वाराणसी (ब्यूरो)। बीते दिनों गंगा में हुए नाव हादसे के बाद पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों के पालन को लेकर नाविकों ने गुरुवार को महापंचायत की,
इस कारण पूरे दिन नौका संचालन बंद रखा। दशाश्वमेध घाट पर प्रमोद माझी की अगुआई में हुई महापंचायत में माझी समाज के सभी संगठन शामिल हुए , इसमें नाविकों को गंगा में हो रही दुर्घटनाओं के प्रति सजग किया गया , तय किया गया कि नाव में सवार सभी लोगों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य करेंगे। सुरक्षा के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करेंगे। हालांकि नियम - कायदों के पालन को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती से नाविक नाराज भी दिखे। कहा कि नाविक अब सिर्फ नौका संचालन पर ध्यान देंगे। हादसा होने पर पुलिस या आम लोगों की मदद से दूर ही रहेंगे।
गंगा में पलट गई थी नाव,,,,,,,
बीते 26 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलट गई थी, नाविकों, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों की तत्परता के चलतेनाव में सवार सभी लोगोंकोबचालिया गया था।
जांच में पता चला कि नौका पर क्षमता से ज्यादा लोग थे और किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी नाव में पानी भरने पर नाविक सबको छोड़ फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने नौका संचालन के दौरान नियम-कायदों के सख्ती से पालन को लेकर निर्देश जारी किए थे।
महापंचायत में गणेश निषाद, पप्पू साहनी, भोले निषाद, राकेश माझी, बाबू साहनी, शंभू साहनी आदि शामिल थे।