Headlines
Loading...
सुबह-ए-बनारस पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा को अचानक क्यों हटाया गया ?,,,।

सुबह-ए-बनारस पर लगी नेताजी सुभाष चंद्र की प्रतिमा को अचानक क्यों हटाया गया ?,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा...का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 20 फीट ऊंची प्रतिमा सुबह ए बनारस पर लगाई गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

प्रतिमा रात को लगाई थी लेकिन सुबह परिवर्तन दल ने परमिशन ना होने का हवाला देते हुए प्रतिमा को हटा दिया।इससे खलबली मच गई। 

बताया गया था कि संस्कृति मंत्रालय ने इस प्रतिमा को अस्सी घाट पर स्थापित कराई थी और इसका अनावरण 18 दिसंबर को होना था। 

प्रतिमा के तीन तरफ से हिंदू, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में जयहिंद लगवाया गया था। धातु से निर्मित प्रतिमा के फाउंडेशन धातु से निर्मित था। लेकिन अब यूपी सरकार के वाराणसी प्रशासन द्वारा प्रतिमा को हटा दिया गया है।