Headlines
Loading...
काशी के गंगा सेवकों का दिल्ली में सम्मान,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने खूब सराहा,,,।

काशी के गंगा सेवकों का दिल्ली में सम्मान,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने खूब सराहा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),। केद्रीय जल आयोग नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के स्वयंसेवी संगठन नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) की राष्ट्रीय बैठक के अवसर पर सोमवार,19 दिसंबर को काशी के गंगा सेवकों का सम्मान किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काशी के गंगा सेवकों के कार्यों को खूब सराहा। केंद्रीय मंत्री ने नमामि गंगे (गंगा विचार मंच ) के प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला की गंगा सेवा को अनुकरणीय व राष्ट्रहित में बताते हुए शिवदत्त द्विवेदी, बीना गुप्ता, पुष्पलता वर्मा और प्रियंका सिंह का सम्मान किया। 

सम्मान के पूर्व गंगा विचार मंच की राष्ट्रीय बैठक में गंगा प्रवाह के 5 राज्यों ( उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल ) से आए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक के नेतृत्व में गंगा निर्मलीकरण हेतु अपने विचार रखे।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि नदियों के बिना किसी भी सभ्यता का विस्तार नहीं हो सकता है, और गंगा नदी भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम करती है। मां गंगा के बिना भारतीय सभ्यता अधूरी है। 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उत्तरा खंड से पश्चिम बंगाल तक गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों द्वारा गंगा के लिए उत्कृष्ट सेवा की जा रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से हमगंगा निर्मलीकरण के कार्य उत्तरोत्तर बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य गंगा बेसिन क्षेत्र में गिरने वाले सभी गंदे नालों को बंद करना है। 

नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच ) के प्रांत संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा देश की प्राकृतिक संपदा व जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार और हमारी आजीविका हैं। 

भारतवर्ष के लिए माता की तरह हितकारिणी गंगा ने हमें जीवन दिया है, अब गंगा को जीवन देने की हमारी बारी है। सरकार के साथ-साथ हम सभी का जो गंगा के प्रति सरोकार है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा।