खेल न्यूज़
हार्दिक पांड्या के बेटे का तूफानी गेंदबाजी, एक दिन पिता से भी खतरनाक बनेगा आलराउंडर,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : इस बात से आज कोई अनजान नहीं है कि हार्दिक पांड्या किस तरह शानदार बल्लेबाजी करते हैं।

लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या से ज्यादा उनके बेटे अगस्त्य ने चर्चा बटोरना शुरू कर दिया है, जिनकी वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग दीवाने हो चुके हैं और अब फैंस बोल रहे हैं कि इसे टीम इंडिया मे जल्दी लाओ. माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के परिवार में जल्द ही एक नया क्रिकेटर भी देखने को मिल सकता है.सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्य और उनका परिवार काफी एक्टिव रहता है. हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अक्सर हार्दिक के बेटे अगस्त्य के साथ खेलते हुए देखा जाता है जो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई फोटो या वीडियो जरुर डालते रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे के साथ ही ऐसा वीडियो शेयर किया है कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. उस वीडियो के साथ क्रुणाल पांड्या ने कैप्शन में लिखा है कि,,,
'मिलिए मेरे नए ट्रेनिंग पार्टनर से'

वीडियो में यह साफ दिख रहा है, कि क्रुणाल पांड्या अपने भतीजे के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी दौरान अगस्त्य क्रुणाल पांड्या को बॉलिंग कराते हुए भी दिख रहे हैं, जो बेहद ही प्यारा लग रहा है. फैंस ने कमेंट करते हुए कहा इसे इंडिया टीम में लाओ.
हार्दिक पांड्या के बेटे को पसंद है क्रिकेट,,,,,,,
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को कई मौकों पर एक साथ मैदान पर खेलते हुए देखा जा चुका है. फिलहाल कुणाल पांड्या कई समय से टीम इंडिया से बाहर है और वह केवल आईपीएल में खेलते नजर आते हैं, जहां हार्दिक पांड्या की पत्नी और उनके बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है. जहां धीरे-धीरे उनका बेटा अब बड़ा हो रहा है और उसे भी हार्दिक पांड्या की तरह क्रिकेट खेलना काफी पसंद है।
