Headlines
Loading...
वाराणसी : वरुणा जोन में जाम, शहरवासी परेशान, अवैध ऑटो व ईरिक्शा से यातायात व्यवस्था ध्वस्त,,,।

वाराणसी : वरुणा जोन में जाम, शहरवासी परेशान, अवैध ऑटो व ईरिक्शा से यातायात व्यवस्था ध्वस्त,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी, यातायात जाम से शुक्रवार को भी राहगीरों को हलकान होना पड़ा। 

Published from Blogger Prime Android App

शहर के लहरतारा, अंधरापुल, पांडेयपुर, पहड़िया और अर्दली बाजार सहित अन्य इलाके शाम के समय जाम की चपेट में रहे। लहरतारा ओवरब्रिज से लहरतारा चौराहा पहुंचने में 20 से 25 मिनट लग गए।यातायात और मंडुवाडीह थाने की पुलिस भी जाम छुड़ाने में लगी रही, बावजूद लोगों को जूझना पड़ा। यही हाल पांडेयपुर इलाके का रहा। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। 

वैवाहिक कार्यक्रमों और पर्यटकों की आवाजाही से शहर में बाहरी वाहनों का दबाव अधिक हो गया। रोजाना लगभग दो लाख वाहनों की आवाजाही है। इस कारण यातायात व्यवस्था को संभाल पाना मुश्किल हो रहा। लहरतारा फ्लाई ओवर के निर्माण से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा। पांडेयपुर चौराहे पर अतिक्रमण और ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते जाम लग रहा। पुलिस लाइन फ्लाईओवर से लेकर काली माता मंदिर चौराहे तक भीषण जाम लगा रहा। एंबुलेंस भी फंसी रही। यातायात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिलाई। 

यातायात सिपाहियों की टीस, नहीं मिलता थाने से सहयोग,,,,, 

यातायात संचालन को लेकर यातायात पुलिस तो जूझती रहती है, लेकिन अधिकतर ऐसे इलाके हैं, जहां जाम लगने पर स्थानीय थाना की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जाता है। इस बात की टीस यातायात सिपाहियों को भी रहती है। अधिकतर चौराहे ऐसे भी हैं, जहां जाम लगने की स्थिति में खुद यातायात पुलिस कर्मी भी हांफ जाते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

अवैध ऑटो स्टैंड ने ध्वस्त की यातायात व्यवस्था,,,,, 

लंका बीएचयू गेट से रविदास गेट के दोनों लेन की पटरियों पर अतिक्रमण है। पार्किंग वाले स्थानों पर ठेले- खोमचे लगे हैं। इन स्टालों पर आने वालों के वाहन सड़क पर खड़े होते हैं, जिससे आए दिन जाम लगता है। लंका-नरिया मार्ग का भी यही हाल है। अवैध ऑटो, ई रिक्शा स्टैंड से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अब वाराणसी शहर के नागरिकों और राहगीरों को इंतजार है कि कब प्रशासन इस आए दिन की जान समस्या से निजात दिलाएगा।