यूपी न्यूज
वाराणसी : वरुणा जोन में जाम, शहरवासी परेशान, अवैध ऑटो व ईरिक्शा से यातायात व्यवस्था ध्वस्त,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी, यातायात जाम से शुक्रवार को भी राहगीरों को हलकान होना पड़ा।
शहर के लहरतारा, अंधरापुल, पांडेयपुर, पहड़िया और अर्दली बाजार सहित अन्य इलाके शाम के समय जाम की चपेट में रहे। लहरतारा ओवरब्रिज से लहरतारा चौराहा पहुंचने में 20 से 25 मिनट लग गए।यातायात और मंडुवाडीह थाने की पुलिस भी जाम छुड़ाने में लगी रही, बावजूद लोगों को जूझना पड़ा। यही हाल पांडेयपुर इलाके का रहा। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही।
वैवाहिक कार्यक्रमों और पर्यटकों की आवाजाही से शहर में बाहरी वाहनों का दबाव अधिक हो गया। रोजाना लगभग दो लाख वाहनों की आवाजाही है। इस कारण यातायात व्यवस्था को संभाल पाना मुश्किल हो रहा। लहरतारा फ्लाई ओवर के निर्माण से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जा रहा। पांडेयपुर चौराहे पर अतिक्रमण और ऑटो, ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के चलते जाम लग रहा। पुलिस लाइन फ्लाईओवर से लेकर काली माता मंदिर चौराहे तक भीषण जाम लगा रहा। एंबुलेंस भी फंसी रही। यातायात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिलाई।
यातायात सिपाहियों की टीस, नहीं मिलता थाने से सहयोग,,,,,
यातायात संचालन को लेकर यातायात पुलिस तो जूझती रहती है, लेकिन अधिकतर ऐसे इलाके हैं, जहां जाम लगने पर स्थानीय थाना की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जाता है। इस बात की टीस यातायात सिपाहियों को भी रहती है। अधिकतर चौराहे ऐसे भी हैं, जहां जाम लगने की स्थिति में खुद यातायात पुलिस कर्मी भी हांफ जाते हैं।
