Headlines
Loading...
महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म:अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, इस तरह,,,।

महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म:अजनबी युवक ने दिखाई इंसानियत, इस तरह,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी ब्यूरो,। (आदित्य केसरी)।नौकरी की तलाश में निकले बिहार के एक युवक ने इंसानियत की मिसाल पेश की। 

Published from Blogger Prime Android App

बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही अजनबी महिला की मदद की। महिला यात्रियों की मदद से प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया।लेकिन, एक युवक ने इंसानियत दिखाते हुए अपनी यात्रा छोड़कर अस्पताल में ले जाकर महिला की देखभाल की। 

बिहार के जहानाबाद निवासी श्रवण कुमार (30) नौकरी की तलाश में ट्रेन से सुल्तानपुर जा रहा था। राजगीर से वाराणसी आने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में पहुंचते ही मंजन देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के साथ कोई नहीं होने के कारण श्रवण कुमार मदद के लिए आगे आया और जीआरपी जवानों को इसकी जानकारी दी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की टीम कैंट स्टेशन पर गई थी। लेकिन महिला बच्चे को जन्म दे चुकी थी। उसे कबीर चौरा स्थिति शिव प्रसाद चिकित्सालय लाया गया। उधर, महिला की देखरेख के लिए अजनबी यात्री श्रवण कुमार अपनी यात्रा को बीच में छोड़कर अस्पताल में महिला की देखभाल की। 

कबीर चौरा हॉस्पिटल में ऐसा नजारा देखकर बरबस ही लोगों के मुंह से यह निकला कि इंसानियत की ऐसी बेमिसाल उदाहरण कभी-कभी देखने को मिलती है।