Headlines
Loading...
चंदौली::डीएम ने की सरकार के प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा,,,।

चंदौली::डीएम ने की सरकार के प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो), चदौली। देर शाम जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय तिमाही डीसीसी, डीएलआरसी, डीएलआईसी व डीएमसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में संपन्न हुई।

Published from Blogger Prime Android App

जिलाधिकारी ने सभी सरकार प्रायोजित योजनाओं, वित्तीय समावेशन योजनाओं की समीक्षा की सभी बैंकों एवम् संबंधित विभागों को सभी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। डीडीएम नाबार्ड द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2023-24 द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका विमोचन जिलाधिकारी द्वारा किया गया। 

जिलाधिकारी ने सभी सरकार की प्रायोजित योजनाओं के लंबित आवेदनों को 10 कार्य दिवस तक निस्तारण के निर्देश दिया। सीडी रेशियो एसीपी पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ हीं सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने तथा लंबित पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत कर वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया। 

उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नरायण, जिला विकास अधिकारी, लक्ष्मण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एलडीओ अग्रिम जिला अधिकारी कुमार कौशल कौशिक, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज बर्नवाल, डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन, उपायुक्त उद्योग वी के कौशल, ग्रामोद्योग अधिकारी, डूडा एवम् अन्य विभागों के अधिकारी आरसेटी निदेशक समेत सभी बैंकों के जिला समन्वयकों ने बैठक में प्रतिभाग किया।