Headlines
Loading...
चंदौली। यूपीएससी परीक्षा में पांचवी रैंक पर चयनित छात्र का स्वागत,,,।

चंदौली। यूपीएससी परीक्षा में पांचवी रैंक पर चयनित छात्र का स्वागत,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,चंदौली),चकिया। विकास खंड भरेहटा के पूर्व प्रधान बाबूलाल के पुत्र विवेक गुप्ता के संघ लोक सेवा आयोग के इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में 5वा रैंक लाने पर खुशी का माहौल हो गया। 

Published from Blogger Prime Android App

वही ग्राम प्रधान सिकंदरपुर सत्यप्रकाश और सांसदप्रतिनिधि प्रतापगढ़ के संतोष गुप्ता ने ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाविवेक को मिठाई खिलाकर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।सर्विस परीक्षा में 5वा रैंक के साथ पास हो गया और उनका इंजीनियरिंग सर्विस में चयन हो गया। विवेक गुप्ता, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में वीजेटीआई मुम्बई से डिग्री हासिल किया। विवेक गुप्ता की पढ़ाई बचपन से मुम्बई में हुआ। और इनके मम्मी लक्ष्मी देवी और पापा विजय गुप्ता रेलवे में इंजीनियर जो मुम्बई में रहते है मम्मी का विवेक गुप्ता के पढाई में बहुत ज्यादा योगदान रहा है।

विवेक को क्लास 1 ऑफिसर बनाने का सपना अपने पापा के रेलवे में ऑफिसर की नौकरी और ऑफिस में क्लास ऑफिसर से मिलाने से प्रोत्साहन मिला है। 

विवेक का बड़ा भाई दीपक और बहन अंजली का भी बी० टेक की डिग्री मुम्बई यूनिवर्सिटी सेहासिल की है। बड़ा भाई आई आई टी फिल्ड में इंजीनियर है, और बहन भी संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी न्यू दिल्ली से की है। 

बहन का भी हाल ही में लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय पालीटेक्निक में क्लास 1 लेक्चरर के पोस्ट पर चयन हो गया है।