Headlines
Loading...
बलियाः डीएम दफ्तर में खुद पर उड़ेला पेट्रोल, आग लगाने से पहले पुलिस ने पकड़ा,,,।

बलियाः डीएम दफ्तर में खुद पर उड़ेला पेट्रोल, आग लगाने से पहले पुलिस ने पकड़ा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, जनार्दन यादव), बलिया में सतीश चंद्र कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू के शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया।

Published from Blogger Prime Android App

वह पेट्रोल लेकर डीएम आफिस पहुंच गए। यहा खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया। इससे पहले कि वह आग लगा पता पुलिस वालो ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली लेकर चली गई।

एससी कालेज के चीफ प्रॉक्टर अवनीश चन्द्र पांडे पर छात्र नेताओं ने दुर्व्यवहार और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। पिछले दिनों इसे लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। 

वहां सुनवाई नहीं होने पर डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक झुन्नू सिंह ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की घोषणा की थी। 

इसके चलते सुबह से ही डीएम दफ्तर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। झुन्नू दिन में करीब 12 बजे बाइक पर पीछे बैठकर डीएम कार्यालय पहुंचे। बाइक से उतरकर हाथ मे लिए गैलन का पेट्रोल खुद पर उड़ेल लिया। तभी पहले से मुश्तैद पुलिस ने झुन्नू सिंह को दबोच लिया। उन्हें अपनी जीप में बैठाकर थाने लेकर चली गई।