Headlines
Loading...
प्राइमरी पाठशाला के बच्चों को मीड-डे-मील योजना में अब एक दिन मशरूम भी मिलेगा,,,।

प्राइमरी पाठशाला के बच्चों को मीड-डे-मील योजना में अब एक दिन मशरूम भी मिलेगा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील में मशरूम की सब्जी भी मिलेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ कुपोषण से बचाने के लिए प्रोटीन युक्त आहार देने की पहल की गई है।मंगलवार को विकास भवन में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) व औद्योगिक विपणन सहकारी समिति के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। 

काशी विद्यापीठ ब्लॉक के 25 विद्यालयों में 16 जनवरी से मशरूम की सप्लाई होगी।जिसमें ऑयस्टर, बटन दो मशरूम की प्रजाति शामिल है। कुल 8231 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की पहल पर इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी। जिले के किसानों के मशरूम की आपूर्ति एफपीओ स्कूलों को करेगा। साथ ही मूल्य संवर्धन कर सदस्यों को बेहतर बाजार दिलाने में मुख्य भूमिका निभाएगा। 

विकास भवन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने कहा कि एमडीएम में मशरूम प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण से बचाना है। सकारात्मक परिणाम के बाद इसे ब्लॉकों में शुरू किया जाएगा। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, एफपीओ अमित सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, शैबाल पाल मौजूद रहे। 

इन विद्यालयों में मिलेगी सब्जी,,, 

कंपोजिट विद्यालय केशरीपुर, भरथरा, कादीपुर, केराकतपुर, अनंतपुर, माधोपुर कोट, कुरहुआ, ऊंचगांव, अलाउद्दीनपुर, बेटावर, मिसिरपुर, हरिहरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता, टिकरी, बंदेपुर, कटवां, प्राथमिक विद्यालय कोटवां, बच्छांव, हरपालपुर, टिकरी, बंदेपुर, बनपुरवां, घमहापुर, ककरहिया, महमूदपुर।