Headlines
Loading...
सिविल कोर्ट के वकीलों ने युवक को सरेआम पीटा, हाथ जोड़ कर मिन्नत करता रहा युवक लेकिन...

सिविल कोर्ट के वकीलों ने युवक को सरेआम पीटा, हाथ जोड़ कर मिन्नत करता रहा युवक लेकिन...

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी के सिविल कोर्ट के वकीलों ने मिलकर जमकर हंगामा काटा। 

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी की सिविल कोर्ट के वकीलों ने एक युवक को पहले सरेराह और फिर कचहरी पुलिस चौकी में घुस कर बुरी तरह पीटा।कचहरी चौराहे पर दोपहर बाद मारपीट से भगदड़ की स्थिति बन गई। 

एक युवक को वकील मारते पीटते कचहरी के अंदर ले जाना चाहते थे। लेकिन कैंट पुलिस की तत्परता से युवक को वकीलों के चुंगल से छुड़ाकर कचहरी पुलिस चौकी के अंदर ले गई। उसके बाद लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सूचना देकर युवक को थाने भेजा गया। 

जानकारी के अनुसार हुकुलगंज में दो लोगों की बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी। आरोप है हुकूलगंज निवासी राहुल सेठ ने दूसरी बाइक सवार को हेलमेट से पीट दिया जिसकी जानकारी युवक ने अपने वकील चाचा को दी। 

कुछ ही देर में मौके पर दर्जनों वकील पहुंच गए और युवक को पीटते हुए कचहरी ले गए। किसी तरह से कैंट पुलिस युवक को बचा कर कचहरी चौकी के अंदर ले गई। 

जानकारी होने पर वकीलों की संख्या बढ़ जाने के बाद कचहरी चौकी के अंदर भी युवक की पिटाई की गई। 

थाना प्रभारी कैंट प्रभुकांत ने किसी तरह से बीच बचाव कर युवक को वकीलों के चुंगल से बाहर निकाला, और लालपुर पांडेयपुर के कार्यकारी थाना प्रभारी घनश्याम को बुला कर युवक को थाने भिजवाया। 

तनाव को देखते हुए पुलिस ने राहुल सेठ को थाने पर ही रोक लिया है।