Headlines
Loading...
वाराणसी ने मुजफ्फरपुर को फाइनल में हराकर शील्ड पर कब्जा किया,,,।

वाराणसी ने मुजफ्फरपुर को फाइनल में हराकर शील्ड पर कब्जा किया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),बलिया। स्व. गौरी भइया राज्यस्तरीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नगर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में वाराणसी और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। 

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 70 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।प्रतियोगितामें टास जीतकरपहले खेलने उतरी वाराणसी की टीम ने निर्धारित20ओवर मेंआल आउट होकर 189 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें वाराणसी टीम के खिलाड़ी बंटी ने अपने टीम के लिए 103 रनों का अहम योगदान दिया। 

वहीं,मुजफ्फरपुर टीमके खिलाड़ी रोहित ने तीन और सुमन ने दो विकेट झटका। जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित20ओवर में सभी विकेट खोकर119रन पर ही सिमट गई।इसमें मुजफ्फरपुर की टीम की ओर से सुदर्शन ने 28 और निशांत ने 35 रन बनाकर अपने टीम को अहम योगदान दिया। 

वाराणसी की तरफ से नीलू ने चार विकेट झटक लिया इस तरह से वाराणसी ने मुजफ्फरपुर को 70 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। 

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहनमंत्रीकेप्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने विजेता टीम को शील्ड और 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता टीम को राणा विक्रम सिंह ने शील्ड और 15 हजार रुपया देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज वाराणसी के खिलाड़ी बंटी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।