यूपी न्यूज
मराठी अभिनेता रंजीत कावले ने महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मस्थली पर शीश नवाया,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी,मराठी फिल्मों के अभिनेता रंजीत कावले सोमवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्मस्थली भदैनी पहुंचे ।
यहां अभिनेता ने महारानी के विशाल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके चरणों में शीश नवाया।मराठी फिल्म मातंगी के अभिनेता एवं परशुराम सीरियल के सह निर्माता रंजीत कावले ने बताया कि विश्वनाथ कॉरिडोर पर बनने वाले सीरियल बाबा विश्वनाथ की शूटिंग का लोकेशन देखने के लिए साथी निर्माता दिलीप सोनकर के साथ काशी आये है। हम लोगों ने वीरांगना के जन्मस्थली को भी देखा।
जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने बताया कि 19 नवंबर से वीरांगना के जन्मस्थली पर अखंड दीप जलाया जा रहा है। यह दीप महारानी के स्मृति में अखंड रूप से अब जलता रहेगा।
दिलीप सोनकर ने बताया कि सीरियल की शूटिंग बनारस में ही होगी और इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। इसको लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत भी चल रही है और केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग भी मिल रहा है ।
इस दौरान रंगकर्मी अष्टभुजा मिश्र,विनय योगी, निखिल कार्तिक, धीरज विश्वकर्मा आदि भी मौजूद रहे।