Headlines
Loading...
छत्तीसगढ़ में पहला कॉर्टेन स्टील से बना ओपन एयर म्यूजियम, सीएम बघेल आज करेंगे उद्घाटन,,,।

छत्तीसगढ़ में पहला कॉर्टेन स्टील से बना ओपन एयर म्यूजियम, सीएम बघेल आज करेंगे उद्घाटन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),।छत्तीसगढ़ में कॉर्टेन स्टील से म्यूजियम तैयार किया गया है.जिस तरह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को कॉर्टेन स्टील से दिखाया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पहला ओपन एयर म्यूजियम का निर्माण किया गया है, इसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुभारंभ करेंगे. ये म्यूजियम 1857 की क्रांति के पहले शहीद वीर नारायण सिंह के जन्मस्थली पर बनाया गया है।

कॉर्टेन स्टील से तैयार किया गया है म्यूजियम,,,,,,, 

बलौदाबाजार-भाटापारा के सोना खान में भव्य ओपन एयर म्यूजियम का निर्माण किया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज करेंगे। 

इसके अलावा वे बलौदाबाजार-भाटापारा टूरिज्म सर्किट का भी शुभारंभ करेंगे। इस म्यूजियम की खासियत के बारे में बात करें तो सोनाखान में अपनी तरह का यह पहला म्यूजियम होगा, जहां ऑडियो- विजुअल सेटअप और एक विशेष धातु कॉर्टेन स्टील के माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी को प्रदर्शित किया जाएगा।

शहीद वीर नारायण सिंह की गौरव गाथा,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

जिला प्रशासन को तरफ से बताया गया है कि इसके लिए एक विशेष तरह के कॉर्टेन स्टील का प्रयोग किया गया है। कॉर्टेन स्टील के बनें लम्बे और सुंदर पैनल्स पर शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी उकेरी गई है. जिसकी भव्यता दिन के साथ ही रात में भी देखी जा सकती है।

लाइट के अद्भुत सेटअप इसे खास और अलग बनाते हैं. सभी पैनल एक ऑडियो सेटअप लगा हुआ है, जिसके माध्यम से शहीद वीर नारायण सिंह की जन्म से लेकर क्रांति और बलिदान को सुना जा सकता है।

यह ऑडियो हिंदी, अंग्रेज़ी और छत्तीसगढ़ी भाषा में उपलब्धहै. यहां आने वाले लोग अपनी पसंद मुताबिक ऑडियो की भाषा तय कर सकते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

अब टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा,,,,,

गौरतलब है कि देश में कॉर्टेन स्टील का उपयोग महान परियोजनाओं में कलाकृतियां बनाने के लिए किया जा चुका है।

इससे पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, बिहार म्यूज़ियम और कई देशों के प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट में इसका उपयोग किया गया है। 

यहां पार्किंग और केंटिन की भी व्यवस्था रहेगी, केंटिन की व्यवस्था स्व-सहायता समूह के द्वारा संचालित की जाएगी। 

इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को म्यूजियम में प्रवेश सशुल्क रहेगा. इस नई पहल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा।