Headlines
Loading...
मजदूर बनकर आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट ले गए आभूषण और रुपये,,,।

मजदूर बनकर आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट ले गए आभूषण और रुपये,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। सूबे में अपराध और आपराधियों पर पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अभियान चला रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन राज्य में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला वाराणसी के बीएलडब्ल्यू स्थित लक्ष्मी नगर कॉलोनी का है. यहां बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिये।

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी के निवासी विनोद सिंह बीएलडब्लू में कार्यरत हैं. बुधवार को वह ड्यूटी पर गए हुए थे. घर पर उनकी पत्नी नीलम सिंह अकेली थी. इस दौरान सामने प्लॉट पर काम कर रहे दो मजदूर बाल्टी में पानी मांगने के बहाने आये. नीलम ने जब दरवाजा खोला तो उसमें से एक ने नीलम के सिर पर ईंट से वार कर उनके दोनों हाथ को मफलर से बांध दिये. मजदूर के वेश में आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर उसके कान का झुमका और सोने की चेन लूट ले गए।

पीड़िता नीलम सिंह ने बताया कि उन्होंने बेहोश होने का नाटक कर बदमाशों से अपनी जान बचाई। दोनों बदमाशों ने उनके कान के सोने का झुमका और गले की चेन लूट ली और घर में भी लूटपाट किया. नीलम के मुताबिक बदमाशों ने लाखों रुपये की लूटपाट की. घटना के बाद आसपास के लोग जब तक मामले को समझते तब तक बदमाश भाग निकले. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।