Headlines
Loading...
कांशीराम आवास घोटाले में पूर्व एडीएम का समर्पण, सभासद गिरफ्तार, अब तक छह को भेजा गया जेल,,।

कांशीराम आवास घोटाले में पूर्व एडीएम का समर्पण, सभासद गिरफ्तार, अब तक छह को भेजा गया जेल,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),एसके,गुप्ता:चदौली के चर्चित कांशीराम आवास आवंटन घोटाले में को तत्कालीन तहसीलदार रहे पूर्व एडीएम शीतला प्रसाद ने चंदौली कोर्ट में समर्पण कर दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं तत्कालीन सभासद के पति और वर्तमान में सैयदराजा के वार्ड 13 के सभासद सगीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।कोर्ट में पेश होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। 

वर्ष 2011 में अधिकारियों ने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के फर्जी कागजात तैयार करचंदौली नगर पंचायत मेंकांशीरामआवास दे दिए थे।चंदौली क्षेत्र के निवासी चंद्रमोहन सिंह ने 2013 में चंदौली थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया था। अधिकारियों की पहुंच से पुलिस लगातार इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाकर आरोपियों को बचाती रही।

तब चंद्रमोहन ने हाईकोर्ट में जन हित याचिका दी।इस पर हाईकोर्ट ने चंदौली एसपी को फटकार लगाई और 11 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए चंदौली पुलिस ने 19 दिसंबर को बलिया के रसड़ा ईओ राजेंद्र प्रसाद और अंबेडकर नगर के भीटी एसडीएम सुनील कुमार बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया।

21 दिसंबर को आरोपी कानूनगो रामदुलार राम और अपात्र लाभार्थी बिहार निवासी हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं तत्कालीन तहसीलदार व फिरोजाबाद के एडीएम पद से सेवानिवृत हुए शीतला प्रसाद ने सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर दिया।

Published from Blogger Prime Android App

जबकि पुलिस ने सैयदराजा नगर पंचायत के वॉर्ड 13 के वर्तमान सभासद और आवास आवंटन के समय सभासद के पति रहे सगीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि सगीर हिस्ट्रीशीटर भी है। दोनों को कोर्ट में पेश होने के बाद वाराणसी जेल भेज दिया गया।

12 इंस्पेक्टरों और कई एसआई को कारण बताओ नोटिस,,,,,,, 

कांशीराम आवास आवंटन घोटाले में 2013 में चंदौली में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचक रहे और मामले से संबंधित कई उपनिरीक्षकों और निरीक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें आजमगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक राकेश सिंह, मिर्जापुर में तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह यादव और माधव सिंह, जौनपुर जिले में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौरसिया, भदोही जनपद में तैनात इंद्र प्रताप यादव, कौशांबी जनपद में तैनात धीरेंद्र कुमार सिंह, चंदौली जिले में तैनात उप निरीक्षक शिव शंकर सिंह शामिल हैं।

इसी तरह आजमगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा और राम उजागिर, मऊ जिले में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार शुक्ला, गाजीपुर जिले में तैनात तेज बहादुर सिंह, चंदौली जिले के बलुआ थाना प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह और चंदौली जनपद में तैनात अपराध विवेचना शाखा के पूर्व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार यादव के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए मामले में 15 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

पुलिस अधिकारियों पर गिरेगी गाज,,,,,,,

इतना ही नहीं हाईकोर्ट के निर्देश केबाद अब पुलिसक्षेत्राधिकारियों पर भी गाज गिरने की उम्मीद है, जो इसकी विवेचना की सही तरह से मॉनिटरिंग नहीं कर पाए थे। 

आज शुक्रवार को चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को हाईकोर्ट में पेश होकर इस मामले में अब तक की गई कार्य वाही की जानकारी पेश कर रहे  है।