Headlines
Loading...
मिर्जापुर के अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का बदला नाम, जानिए,क्या होगा नाम?

मिर्जापुर के अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का बदला नाम, जानिए,क्या होगा नाम?


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),मिर्जापुर। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन' अब 'नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा। Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नाम बदलने का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ नित्यानंद राय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार जताया है।

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर 'नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन' करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए मंजूरी दे दी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 2 दिसंबर 2022 को पत्र के जरिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सूचित किया है कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।

इससे संबंधित पत्र 10 नवंबर 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को भेज दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की इस पहल से जनपदवासियों को काफी राहत मिलेगी. अब मिर्जापुर के नारायणपुर बाजार में स्थित रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले जनपदवासियों एवं व्यापारियों में भ्रम की स्थिति नहीं रहेगी. इससे जनपद में कारोबार के लिए आने वाले व्यापारियों को राहत मिलेगी।

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल, मिर्जापुर के नारायणपुर बाजार में 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन' स्थित है. किंतु इस स्टेशन का नामकरण स्थानीय 'नारायणपुर बाजार' के नाम पर नहीं होकर अहरौरा बाजार के नाम पर है. जबकि इस स्टेशन से लगभग 20 किमी दूर अहरौरा रोड दक्षिण दिशा में स्थित है. अहरौरा ऐसी दशा में यात्रियों के बीच सदैव भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती रहती थी. जनता की मांग पर मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने स्टेशन का नाम परिवर्तित करने के लिए पहले 17 जुलाई 2021 को तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था।

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 10 दिसम्बर 2021 को पत्र लिखा. दोबारा 19 अक्टूबर 2022 को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से इस बाबत केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र प्रेषित किया गया. अब रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित होने के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेज दिया है।

माना जा रहा है कि अब रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और जनपदवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और नाम का भ्रम भी दूर होगा।