एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।जनपद के आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आधारकार्ड बनवाने की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बाल विकास एवं पुष्टाहार और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को विकास भवन सभागार मेंजनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति संग बैठक की।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि, विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे पर अधिक से अधिक बच्चों का आधार कार्ड बनवाएं। इसके अलावा नगर क्षेत्र में भी कैंप लगाकर छोटे बच्चों और व्यक्तियों को भी इस सुविधा से लाभान्वित करें।
सरकारी व निजी अस्पतालों में आधार कार्ड बनाने का मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ संदीप चौधरी को निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी से ऐसे क्षेत्रों की सूची मांगे, जहां आधार कार्ड कम बने हैं। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अमित सिंह, जिला प्रबंधक कामन सर्विस सेंटर, वरिष्ठ प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, प्रवर डाक अधीक्षक, बीएसए, डीपीओ तथा डीएसटीओ मौजूद रहे।