Headlines
Loading...
रेल मंत्री ने काशी-तमिल संगमम में तमिलनाडु के लोगों से की बात, डीएम ने तमिल में किया अनुवाद,,,।

रेल मंत्री ने काशी-तमिल संगमम में तमिलनाडु के लोगों से की बात, डीएम ने तमिल में किया अनुवाद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने काशी-तमिल संगमम में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से आए उद्यमियों के दल से संवाद किया।

Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार की रात बरेका के सिनेमा हॉल में आयोजित संवाद में मेहमानों ने काशी में आने का अनुभव रेल मंत्री से साझा किया।वणक्कम से अपनी बातों को शुरू करने वाले मेहमान भारत माता की जय का नारा भी लगा रहे थे। वहीं, इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों को भी विकसित किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं को हाईटेक किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु का पुराना नाता है। तमिल सबसे प्राचीन भाषा है। तमिलनाडु के लोग ज्यादातर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादार रहे हैं। संवाद के दौरान मेहमानों ने कहा कि उन्हें यहां अपने परिवार जैसा प्यार मिला है, जिसे वह कभी नहीं भूल सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और आईआरसीटीसी के मुख्य क्षैत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान बरेका की जीएम अंजलि गोयल, आईआरसीटीसी की सीएमडी रजनी हसिजा, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। 

रेल मंत्री की बातों को डीएम ने तमिल में किया अनुवाद,,,,,,,

रेल मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत तमिल में वणक्कम से की। लेकिन, इसके बाद उन्होंने अपनी बात अंग्रेजी में शुरू किया, जिसे डीएम ने तलिम भाषा में ट्रांसलेट किया। इस दौरान डीएम ने बताया कि उनका परिवार तमिलनाडु के तेन काशी से है। इस पर रेल मंत्री ने हाथ मिलाते हुए कहा कि काशी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक समानताएं हैं। रेल मंत्री ने कहा कि हम भी तमिलनाडु आएंगे। इस पर मेहमानों ने बांहें फैलाकर तमिल में उनका स्वागत किया। इसके बाद रेल मंत्री ने मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाई।