यूपी न्यूज
टैबलेट के माध्यम से बढ़ा सकते हैं शिक्षा की गुणवत्ता : आयुष एवं खाद्य सुरक्षामंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र "दयालु"।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो चंदौली) : पीडीडीयू नगर। प्रदेश के आयुष औषधि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालू ने मंगलवार को जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में छात्र-छात्राओंको टैबलेट वितरितकिए
मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि टैबलेट के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़कर छात्र-छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं। डायरेक्टर और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजन डॉ. केएन पांडेय ने कहा कि सरकार युवाओं के शिक्षा और रोजगार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
चंदौली के जगदीयसराय स्थित मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मंगलवार की दोपहर प्रदेश के आयुष औषधि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र पहुंचे।
डायरेक्टर डॉ. केएन पांडेय ने उनका स्वागत किया। छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण के बाद डॉ. दयालु ने कहा कि कोरोना काल में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों का इलाज और सूचनाएं आदान प्रदान किए थे।
ऐसे में मोबाइलऔर टैबलेटकिसी वरदान से कम नहीं थे। उन्होंने पूरे प्रदेश में टॉप करने वाले मैक्सवेल के छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और कहा कि आप बेहतर पढ़ाई कीजिए ताकि आपका देश और विदेश में बेहतर नौकरी में सेलेक्शन हो सके। इस मौके पर डॉ. केएन पांडेय, भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह, कमलापति पांडेय, कैलाश तिवारी, बृजेश तिवारी, प्रमोद तिवारी, राकेश मिश्रा, जिला मंत्री विनोद पांडेय, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजयलक्ष्मी, असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव तिवारी मौजूद रहे।