यूपी न्यूज
जीएसटी छापेमारी पर बिफरे व्यापारी, बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी,,,।

एजेंसी डेस्क। (ब्यूरो वाराणसी),। जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे से क्षुब्ध
व्यापारियों ने सोमवार कोचेतगंज स्थित वाणिज्य कर कार्यालय परिसर स्थित जीएसटी विभाग के सामने अनूठे तरीके से विरोध जताया।वाराणसी व्यापार मंडल के बैनर तले जुटे व्यापारियों ने कफन ओढ़ कर अपने को मृत बताया। और जीएसटी विभाग के दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
