Headlines
Loading...
वाराणसी : कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वरुणा कॉरिडोर की मरम्मत का दिया निर्देश,,,।

वाराणसी : कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने वरुणा कॉरिडोर की मरम्मत का दिया निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। वरुणा कॉरिडोर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे और स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतों पर प्रशासन जागा है। 

Published from Blogger Prime Android App

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कॉरिडोर में सिंचाई विभाग को रेलिंग, पाथवे और स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कॉरिडोर के किनारे दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों का आवागमन सुचारु करने को कहा है। मुख्य मार्गों से जाम से निजात के लिए वरुणा कॉरिडोर पर जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है। 

सिंचाई विभाग के बंधी प्रखंड के एक्सईएन ने कहा कि रेलिंग, पाथवे की मरम्मत के लिए कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को कहा गया हैं।