राष्ट्रीय न्यूज़
राशन लेने के लिए कार्डधारकों करना होगा ये काम, कोटेदारों को जारी हुआ निर्देश,,,।

एजेंसी डेस्क:(नई दिल्ली ब्यूरो),।कोरोना के नए वेरियंट की आशंका को देखते हुए अबसभी

कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन पर उंगलियों के निशान देने (बॉयोमिट्रिक प्रमाणीकरण) से पहले हाथ धोना होगा या हाथ को सेनिटाइज करने के बाद ही उंगलियों के निशान लिए जाएंगे।वहीं पहले की तरह एक बार फिर से टोकन व्यवस्था को भी सख्ती से लागू किया जाएगा। जिला पूर्ति कार्यालय ने राशन वितरण के दौरान कुछ इस तरह के निर्देश सभी कोटेदारों को जारी किए हैं। साथ ही पर्याप्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए कार्डधारकों कोबॉयोमिट्रिक प्रमाणीकरण से पहले अपने हाथ को सेनिटाइज करना होगा या फिर साबुन से हाथ धोकर बॉयो मिट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा इसके लिए सभी कोटेदार दुकान पर साबुन, सेनिटाइजर व साफ पानी की व्यवस्था करेंगे।
