Headlines
Loading...
राशन लेने के लिए कार्डधारकों करना होगा ये काम, कोटेदारों को जारी हुआ निर्देश,,,।

राशन लेने के लिए कार्डधारकों करना होगा ये काम, कोटेदारों को जारी हुआ निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क:(नई दिल्ली ब्यूरो),।कोरोना के नए वेरियंट की आशंका को देखते हुए अबसभी 

Published from Blogger Prime Android App

कार्डधारकों को ई-पॉश मशीन पर उंगलियों के निशान देने (बॉयोमिट्रिक प्रमाणीकरण) से पहले हाथ धोना होगा या हाथ को सेनिटाइज करने के बाद ही उंगलियों के निशान लिए जाएंगे।वहीं पहले की तरह एक बार फिर से टोकन व्यवस्था को भी सख्ती से लागू किया जाएगा। जिला पूर्ति कार्यालय ने राशन वितरण के दौरान कुछ इस तरह के निर्देश सभी कोटेदारों को जारी किए हैं। साथ ही पर्याप्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। 

डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए कार्डधारकों कोबॉयोमिट्रिक प्रमाणीकरण से पहले अपने हाथ को सेनिटाइज करना होगा या फिर साबुन से हाथ धोकर बॉयो मिट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा इसके लिए सभी कोटेदार दुकान पर साबुन, सेनिटाइजर व साफ पानी की व्यवस्था करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने बताया कि वितरण से पहले कोटेदार दुकान पर आए कार्डधारकों को टोकन वितरित करना होगा। नम्बर के हिसाब से कार्डधारक आएंगे और अपना राशन लेंगे। एक बार में तीन कार्ड धारक एक -एक मीटर की दूरी पर खड़े होंगे।कोटेदारों को मास्क और ग्लब्स पहन कर वितरण करने को कहा गया है। इस बाबत सभी कोटेदारों को पर्याप्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।