Headlines
Loading...
वंदेभारत में बैठने के साथ मिलेगी सोने की भी सुविधा, लगेंगे स्लीपर कोच, जानिए रेलमंत्री ने क्या कहा,,,।

वंदेभारत में बैठने के साथ मिलेगी सोने की भी सुविधा, लगेंगे स्लीपर कोच, जानिए रेलमंत्री ने क्या कहा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में अभी तक बैठ कर यात्रा होती है। 

Published from Blogger Prime Android App

क्योंकि इस ट्रेन में सिर्फ चेयर कार वाले कोच हैं, स्लीपर के नहीं। अब इसमें सो कर भी यात्रा हो सकेगी।वाराणसी दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच की भी सुविधा होगी। इसके लिए एक साल बाद काम शुरू हो जाएगा। 

इतना ही नहीं वंदेभारत ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए भी चलाया जाएगा। मौजूदा समय सभी वंदेभारत ट्रेनें जिन स्टेशनों से चलती हैं, रात में उन्हीं स्टेशनों में वापस आ जाती है। लेकिन अब वंदेभारत को राजधानी की तरह चलाने की योजना है। जो दिन-रात चलेंगी। जिसमें लोग सोते हुए भी सफर कर सकेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

शनिवार को वाराणसी कैंट जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को 400 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का लक्ष्य दिया है, जिसके तहत काम तेजी से चल रहा है। वाराणसी में बुलेट ट्रेन कब से चलाई जाएगी के सवाल पर रेलमंत्री ने कहा कि भारत में पहली बुलेट ट्रेन की प्रगति बहुत अच्छी है।

रोजाना चलेगी काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस,,,,,,, 

हमने एक नई तकनीक सीख ली है। बहुत जल्द दूसरे नए कॉरिडोर को भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम एक अद्भुत कार्यक्रम है, जिससे सांस्कृतिक विरासतें आपस में जुड़ रही हैं। काशी तमिल की पुरानी परंपराएं सुदृढ़ रूप से उभर रही हैं, जिसकी याद में तमिलनाडु से काशी तक एक ट्रेन रोजाना संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का नाम काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस होगा, जो जल्द ही शुरू होगी।