यूपी न्यूज
वंदेभारत में बैठने के साथ मिलेगी सोने की भी सुविधा, लगेंगे स्लीपर कोच, जानिए रेलमंत्री ने क्या कहा,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस में अभी तक बैठ कर यात्रा होती है।

क्योंकि इस ट्रेन में सिर्फ चेयर कार वाले कोच हैं, स्लीपर के नहीं। अब इसमें सो कर भी यात्रा हो सकेगी।वाराणसी दौरे पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच की भी सुविधा होगी। इसके लिए एक साल बाद काम शुरू हो जाएगा।
इतना ही नहीं वंदेभारत ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए भी चलाया जाएगा। मौजूदा समय सभी वंदेभारत ट्रेनें जिन स्टेशनों से चलती हैं, रात में उन्हीं स्टेशनों में वापस आ जाती है। लेकिन अब वंदेभारत को राजधानी की तरह चलाने की योजना है। जो दिन-रात चलेंगी। जिसमें लोग सोते हुए भी सफर कर सकेंगे।
