यूपी न्यूज
विजय दिवस पर नमामि गंगे ने गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।विजय दिवस पर आज शुक्रवार को नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ नाव पर सवार होकर गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा किनारे उपस्थित नागरिकों को बताया कि गंगा मात्र एक नदी नहीं बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है. सरकार के साथ-साथ हम सभी का जो गंगा के प्रति दायित्व है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा।
इसके लिए एक सेतु बनाना होगा यह गंगा सेतु होगा जो सभी को जोड़ेगा और सबसे जुड़ेगा, इस प्रयास से हम गंगा जैसी अन्य जीवनदायिनी नदियों को बचाने में सफल हो पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि , 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।
