Headlines
Loading...
विजय दिवस पर नमामि गंगे ने गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया,,,।

विजय दिवस पर नमामि गंगे ने गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।विजय दिवस पर आज शुक्रवार को नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ नाव पर सवार होकर गंगा की स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।

Published from Blogger Prime Android App

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने गंगा किनारे उपस्थित नागरिकों को बताया कि गंगा मात्र एक नदी नहीं बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है. सरकार के साथ-साथ हम सभी का जो गंगा के प्रति दायित्व है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा। 

इसके लिए एक सेतु बनाना होगा यह गंगा सेतु होगा जो सभी को जोड़ेगा और सबसे जुड़ेगा, इस प्रयास से हम गंगा जैसी अन्य जीवनदायिनी नदियों को बचाने में सफल हो पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि , 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। 

Published from Blogger Prime Android App

आज के दिन को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इतिहास में आज का दिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के रूप में दर्ज है, इसी युद्ध में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश बना था। 

1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसम्बर को शुरू हुआऔर13  दिनों तक चला,युद्धआधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर यानी आज  समाप्त हुआ था। इसलिए आज 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।