Headlines
Loading...
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे बॉलीवुड गायक बी प्राक, बोले- 'धाम आकर आकर तृप्त हो गई आत्मा',,,।

काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे बॉलीवुड गायक बी प्राक, बोले- 'धाम आकर आकर तृप्त हो गई आत्मा',,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो), वालीवुड गायक बी प्राक ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम आकर बाबा का दर्शन करके आत्मा तृप्त हो गई। 

Published from Blogger Prime Android App

नव्य, भव्य और दिव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम को देखकर मन प्रसन्न हो गया है। 

गुरुवार को बॉलीवुड गायक ब्री प्राक श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे।

उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन करने के बाद कॉरिडोर को भी देखा। कॉरिडोर की भव्यता देखकर प्राक अभिभूत नजर आए। 

बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद उन्होंने कॉरिडोर और गंगा द्वार तक भ्रमण किया है। 

इसके बाद कॉरिडोर में ही कुछ समय के लिए विश्राम किया।