Headlines
Loading...
ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयुष मंत्री दयालु ने किया शुभारंभ, सीनियर वर्ग का नीलकंठ तिवारी कल करेंगे उद्घाटन,,,।

ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयुष मंत्री दयालु ने किया शुभारंभ, सीनियर वर्ग का नीलकंठ तिवारी कल करेंगे उद्घाटन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(वाराणसी ब्यूरो),।बीएचयू एंफीथिएटर मैदान के इनडोर हॉल में आयोजित दो दिवसीय सातवीं मामा ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया।

Published from Blogger Prime Android App

मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स (मामा) के तत्वावधान में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर और कैडेट के खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ।

सातवीं अखिल भारतीय कराते चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रदेश भर से आए कराते खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में पांच साल से 30 साल तक आयु वर्ग के खिलाड़ी पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

इस प्रतियोगिता में मेजबान यूपी समेत राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली व पंजाब की टीम बनारस पहुंच चुकी है। जबकि महाराष्ट्र की टीम शुक्रवार शाम आएगी। 

आयोजन सचिव मानवअकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई किसलय मानव ने बताया कि सभी मुकाबले रेफरी काउंसिल के चेयरमैन एशियन रेफरी सेंसई अश्विनी यादव और अध्यक्ष छत्रपाल नाम देव की निगरानी में होंगे।

इनके अलावा मैचों के संचालन के लिए कुल 130 ऑफिशियल (रेफरी/जज) की तैनाती की गई है। शशिशेखर शर्मा व शोभनाथ पटेल रेफरी कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं। 

शनिवार को पूर्व मंत्री विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।