यूपी न्यूज
ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयुष मंत्री दयालु ने किया शुभारंभ, सीनियर वर्ग का नीलकंठ तिवारी कल करेंगे उद्घाटन,,,।

एजेंसी डेस्क::(वाराणसी ब्यूरो),।बीएचयू एंफीथिएटर मैदान के इनडोर हॉल में आयोजित दो दिवसीय सातवीं मामा ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया।

मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स (मामा) के तत्वावधान में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन सब जूनियर और कैडेट के खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ।
सातवीं अखिल भारतीय कराते चैंपियनशिप का उद्घाटन करते हुए आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रदेश भर से आए कराते खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में पांच साल से 30 साल तक आयु वर्ग के खिलाड़ी पदक के लिए जोर आजमाइश करेंगे।
