यूपी न्यूज
वाराणसी के विकास की खुली पोल::वाराणसी की हुकुलगंज रोड पर लीकेज से हुए गढ्ढे बने मुसीबत, रोजाना वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों की बयार के दावे किए जा रहे हैं।
इसके ठीक विपरीत वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र में पानी के पाइप लाइन में लीकेज के कारण सड़क पर हुए बड़े बड़े गढ्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं, संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में आए दिन हादसे होते हैं।
यह इलाका है हुकुलगंज क्षेत्र यहां दुर्गा मंदिर के कुछ दूरी पर रोड पर काफी दिन से पानी लीकेज हो रहा है, इस लीकेज के कारण कई गढ्ढे हो गए हैं। पांडेयपुर चौराहे से चौकाघाट तक आने वाले इस मार्ग पर आवागमन ज़्यादा रहता है, इस क्षेत्र से रोडवेज की बसें भी गुजरती हैं. ऐसे में हुकुलगंज में सड़क पर ये गड्ढे काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं।
दुकादार मनीष कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि गढ्ढा मुक्त बनारस की बात इस क्षेत्र के लिए बेमानी है, गड्ढों की समस्या करीब एक महीने से है, ऐसे में इधर से गुजरने वाले वाहन अक्सर दुर्घटना ग्रस्त होते हैं।
कई बार यहां आटो पलट चुके हैं. क्षेत्रीय पार्षद को समस्या बताई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है। दुकानदार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि एक महीने से हम लोग परेशान हैं, यहां पर पाइप लाइन लीकेज है. दो बार जल निगम वाले गढ्ढा खोदे, लेकिन लीकेज नहीं मिला. इसके बाद गढ्ढा बंद कर चले गए, लेकिन लीकेज की समस्या दूर नहीं हुई।
हुकुलगंज क्षेत्र के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लीकेज की समस्या लगभग एक माह से है. वहां पर पानी की पाइप लाइन में लीकेज है. इसे लेकर जलकल के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी से परमिशन नहीं मिल रहा है. बीच में जलकल को एक दिन का परमिशन मिला था. जिसमें जलकल के लोग वहां मरम्मत कार्य किए थे, लेकिन फिर से लीकेज हो गया है. हमने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई से बात की है. जेई ने बताया है कि जलकल ने दुबारा परमिशन के लिए लेटर दिया है. कार्य के लिए परमिशन मिलते ही लीकेज ठीक करा दिया जाएगा.
पार्षद के अनुसार हुकुलगंज रोड पर कई जगह लीकेज है, राजपूत मेडिकल के सामने, आगे आप जाएंगे तो जेल की बाउंड्री के सामने भी लीकेज की समस्या है. इस संबंध में जलकल के लोगों का कहना है कि पानी का प्रेशर बढ़ा हुआ है और पाइप लाइन बहुत पुरानी है. मैंने जलकल विभाग के अधिकारी से कहा है कि जलकल का लीकेज है, और अभी वाराणसी में G 20 होने वाला है इस दौरान तमाम विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां आएंगे, उनके सामने हम क्या संदेश देंगे।
इस पर उन्होंने कहा कि जलकल विभाग अपना कार्य करेगा और लीकेज समस्या खत्म होने पर पीडब्ल्यूडी सड़क के गड्ढे को सही करने का कार्य करेगा।