यूपी न्यूज
चंदौली: पढ़ाई के बहाने छात्राओं से गलत हरकत करता था शिक्षक, पोल खुलने पर BSA ने लिया कड़ा एक्शन,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो)चदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बता दें कि जिले के चकिया क्षेत्र के पचवनिया स्थित कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगायापी⁶⁸696⁰086⁰7786पी6⁹786पी यूयू यू 8पी पी है।छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक पढ़ाई के दौरान शिक्षक उनके साथ अश्लील हरकतें करता हैं।
छात्राओं के परिजनों को मामले की जानकारी होते ही नाराज परिजन शनिवार को स्कूल पहुंच गए। वहीं परिजनों को देख आरोपी शिक्षक स्कूल से फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
नाराज परिजनों ने किया घेराव,,,,
बता दें कि पचवनिया के कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक क्लासेज संचालिक होती हैं। विद्यालय में छात्र और छात्राएं दोनों साथ में पढ़ते हैं। वहीं इसी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर रामअवतार पाण्डेय की तैनाती की गई है।
रामअवतार पांडेय पर छात्राओं को पढ़ाने के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया। वहीं स्कूल पहुंचे नाराज परिजनों ने शनिवार को शिक्षकों का घेराव किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक रामअवतार पांडेय ने आधा दर्जन छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकत की है।
मौके से फरार हुआ आरोपी शिक्षक,,,,,
जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। मामले की जानकारी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी एस,पी सहाय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक रामअवतार पांडेय की हरकतों के चलते पहले भी उन पर कार्रवाई की जा चुकी है।
फिलहाल मामले पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच किए जाने के बाद मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी। वहीं मामले में शिक्षक के दोषी पाने जाने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जा सकती है।