Headlines
Loading...
लखनऊ: CM योगी ने UPPSC के अभ्यर्थियों को बाटें नियुक्ति पत्र, कहा- यूपी में बढ़ रही रोजगार की संभावनाएं,,,।

लखनऊ: CM योगी ने UPPSC के अभ्यर्थियों को बाटें नियुक्ति पत्र, कहा- यूपी में बढ़ रही रोजगार की संभावनाएं,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज UPPSC के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने लोकभवन में कृषि सेवा वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र बांटे।इस दौरान सीएम योगी ने अभ्यर्थियों से कहा कि यूपी कृषि प्रधान राज्य है, और हमारा कर्तव्य है, अन्नदाता किसान भाइयों की मदद करना।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोकभवन में 431 कृषि सेवा वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने कहा मिशन रोजगार के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। हम कृषि प्रधान राज्य में रहते हैं अन्नदाता किसान भाइयों का सहयोग करिए।

सीएम योगी ने कहा 89 विज्ञान केंद्र संचालित किए जा रहे हैं 'तकनीकी की ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत' है। कृषि विकास दर लगातार बढ़ रही है, 'यूपी जैसे राज्य में किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है। हर साल किसानों को 6 हजार रुपए मिल रहे हैं, '30 हजार किसानों को सोलर पैनल की व्यवस्था' की गई है।

सीएम ने कहा 'यूपी में डबल इंजन की सरकार किसानो के साथ' है। 'प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं लगातार बढ़ रहीं' हैं। किसानों को मुफ्त बिजली की सौगात दे रहे हैं, प्रगतिशील किसानों में बहुत ज्यादा सामर्थ्य है। यूपी में कृषि की अच्छी संभावनाएं हैं। 

बता दें, इसके बाद सीएम योगी आज वाराणसी जाएंगे। काशी-तमिल संगमम के समापन कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। और गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी करेंगे।