Headlines
Loading...
CM योगी के सख्‍त निर्देश, क्रिसमस पर न हो धर्मांतरण की घटनाएं, धर्मस्थलों पर न लगें लाउडस्पीकर,,,।

CM योगी के सख्‍त निर्देश, क्रिसमस पर न हो धर्मांतरण की घटनाएं, धर्मस्थलों पर न लगें लाउडस्पीकर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : ब्यूरो, लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में क्रिसमस के मौके पर धर्मांतरण की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने गृह विभाग और पुलिस के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही इस बात पर विशेष नजर रखी जाए कि धर्मांतरण की घटनाएं न हों। सीएम ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर रात शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोन, मंडल, रेंज व जिला स्तर के अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि जिलों के दौरों में उन्होंने देखा है कि कहीं-कहीं धार्मिक स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सीएम ने कहा कि कमिश्नरेट वाले जिलों में सभी डीसीपी के कार्यालय और आवास बनाएं जाएं। सभी अधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में ही निवास करें,बैठक में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

महिलाओं के प्रति अपराधों पर संवेदनशीलता से करें कार्रवाई,,,,,,

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के खिलाफअधिकारीसंवेदनशीलता से काम करें और उनसे जुड़े प्रकरणों में अभियोजन को और प्रभावी बनाया जाए।

अवैध वाहन स्टैंड पर नाराजगी,,,,

शहरों में वाहनों के अवैध स्टैंडों के संचालन पर नाराजगी जताते हुए योगी ने कहा कि ऐसे स्थल आवांछनीय तत्वों का अड्डा बन जाते हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जिले में अवैध टैक्सी,बस,रिक्शा स्टैंड संचालित न हों। 

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध शराब के धंधे को नेस्तनाबूद करने के लिए छापामारी करके कार्रवाई करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नशेड़ी पुलिस कर्मियों की फील्ड में ड्यूटी न लगाई जाए।

शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं,,,,,,,

मुख्यमंत्री ने थाना और तहसील दिवस को और प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इस मौके पर आने वाली शिकायतों को लंबित न रखा जाए। उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए।  

सीएम योगी ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, डीआईओएस, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारियों को कार्यालय में आम जनों से जरूर मिलने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को कहा है।

हर जिले में हो निवेशक व निर्यातक सम्मेलन,,,,,,,

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी की तर्ज पर हर जिलों में भी एक दिवसीय निवेशक व निर्यातक सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए। सीएम ने कहा कि डीएम और एसपी की मौजूदगी में जिला उद्योग बंधु की बैठकें नियमित हों और उसमें उद्यमियों की हर समस्या का समाधान करें।