Headlines
Loading...
COVID-19: जिला अस्पताल, BHU समेत अन्य जगहों पर मॉक ड्रिल, वेंटीलेटर-आक्सीजन प्लांट की जांच,,,।

COVID-19: जिला अस्पताल, BHU समेत अन्य जगहों पर मॉक ड्रिल, वेंटीलेटर-आक्सीजन प्लांट की जांच,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कागज पर भले ही सभी तैयारियां पूरी करा ली गई हैं।

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन हकीकत में जिला कितना तैयार है, इसके लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल कराया जा रहा है।इसमें वेंटीलेटर, आक्सीजन प्लांट के साथ सभी जरूरी उपकरण भी जांचे जा रहे हैंस्वास्थ्यविभाग ने सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों को परखने के उद्देश्य से 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल करवाने का निर्णय लिया है। इसमें ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की क्रिया शीलता, वेंटीलेटर की उपलब्धता, जरूरी दवाइयां, जांच केइंतजाम, मरीजों को भर्ती की सुविधाओं आदि को परखा जाएगा। 

किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमुख सचिव चिकित्सा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी सीएमओ, जिला सर्विलांस अधिकारी के साथ ऑनलाइन बैठक कर मॉक ड्रिल से संबंधित जरूरी जानकारियां दीं।

मॉक ड्रिल की अपलोड करनी होगी तस्वीर,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

प्रमुख सचिव चिकित्सा ने जिला स्तर पर मॉक ड्रिल करने के बाद उसकी फोटो को शासन स्तर पर बने कोविड पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर के साथ ही कैंसर अस्पताल,बीएचयू सहित अन्य जगहों पर सुबह 10 बजे मॉक ड्रिल कराया जा रहा है इसके लिए औपचारिकताओं को पूरा कराने केसाथहीअधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

 Published from Blogger Prime Android App

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील,,,,,,,

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर परिवहन निगम ने यात्रियों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कैंट बस स्टेशन पर मास्क है जरूरी, दो गज की बनाए दूरी स्लोगन से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही बसों में कोरोना से बचाव से जुड़ी जानकारियों वाला स्टीकर लगाकर लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जाएगी। 

एआरएम ग्रामीण डिपो विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बसों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्टीकर लगाए जाएंगे।