यूपी न्यूज
बलवंत हत्याकांड: यूपी पुलिस को अपने ही थानेदार पर दर्ज करनी पड़ी FIR, पूर्व सीएम, अखिलेश यादव करेंगे परिजनों से आज मुलाकात,,,।
एजेंसीडेस्क::(कानपुर ब्यूरो),यूपी के कानपुर देहात में एक इंस्पेक्टर पर उसी के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा हत्या का है। दरअसल 12 दिसंबर को शिवली और रानियां थाने की पुलिस ने कानपुर देहात के व्यापारी बलवंत सिंह को उठा लिया था।व्यापारी से लूट की वारदात को कबूल करवाने के लिए उसे रस्सी से बांधकर थाने के अंदर ही डंडों से पिटाई की गई। इस बीच व्यापारी की मौत हो गई। परिजनों ने बलवंत की मौत के बाद जमकर हंगामा किया तो पुलिस हरकत में आई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पिटाई से मौत की बात आई सामने
परिजनों के द्वारा पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए कई साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बलवंत के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुई की बेरहमी से पिटाई के बाद ही बलवंत की मौत हुई है। मामले में हंगामे को बढ़ता देखकर 13 दिसंबर को रानियां थाने के इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। इसी के साथ ही सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों को भी हत्या के आरोप में नामजद किया गया। जिन पुलिसकर्मियों पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है इसमें शिव प्रकाश सिंह के अलावा थाना प्रभारी शिवली राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, मैथा पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश पांडेय, सिपाही महेश गुप्ता भी शामिल हैं। यह सभी पुलिसकर्मी फरार हैं और इनके मोबाइल भी बंद हैं।
बलवंत की पत्नी शालिनी ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र,,,,
वहीं इस मामले में व्यापारी बलवंत सिंह की पत्नी शालिनी ने यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। शालिनी ने अखिलेश यादव को बड़ा भाई बताते हुए पत्र भेजा है। जिसके बाद अखिलेश यादव सोमवार को बलवंत के घर पहुंच रहे हैं। शालिनी ने अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस ने हिरासत में उनके पति को मार दिया। अब आपको (अखिलेश यादव) मुझे इंसाफ दिलाने के लिए मेरे घर आना होगा। मेरे पति की मौत के मामले में न्याय के लिए आप मेरे साथ खड़े हों। मैं आपकी आभारी रहूंगी। इसके बाद आपकी छोटी बहन शालिनी लिखकर पत्र को खत्म किया गया। शालिनी की ओर से लिखे गए इस पत्र को अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया है और उनके कार्यालय की ओऱ से जानकारी दी गई की वह सोमवार को बलवंत के परिजनों से मिलने जाएंगे।
क्या था पूरा मामला,,,,,,,
शिवली के मैथा क्षेत्र में सराफा और खाद व्यापारी चंद्रभान सिंह ने बाइक सवार बदमाशों से 6 दिसंबर को लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात को खुलासा करने के लिए ही एसओजी और शिवली थाना पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसी में बलवंत भी शामिल था। पूछताछ के दौरान ही की गई बर्बरता से बलवंत की मौत हो गई थी।