Headlines
Loading...
G-20 summit in varanasi: मेहमानों का स्वागत करेंगे प्रवेश द्वार, कई मकानों को एक रंग में रंगने की तैयारी,,,।

G-20 summit in varanasi: मेहमानों का स्वागत करेंगे प्रवेश द्वार, कई मकानों को एक रंग में रंगने की तैयारी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क (वाराणसी ब्यूरो),।G-20 की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम की ओर से शहर को आकर्षक और सुंदर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। 

Published from Blogger Prime Android App

नगर आयुक्त प्रणय सिंह के अनु सार नगर निगम सीमा में आने वालों का स्वागत करने के लिए छह प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।अब तक जिले की सीमा में प्रवेश करने वालों का स्वागत संबंधित सड़क के विभाग करते रहे हैं। 

प्रयागराज, चंदौली, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़, मिर्जापुर से वाराणसी नगर निगम सीमा में आने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा शहर के भीतर भी कुछ चौराहों पर अतिथियों के स्वागत के लिए द्वार बनेंगे। इसके लिए सर्वे चल रहा है। इसके साथ ही शहर के कई इलाकों का स्वरूप पेंटिंग के जरिये बदला जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

जिस तरह गोदौलिया में मकानों व दुकानों को एक रंग में रंगा गया है, वैसे ही वीआईपी मार्गों के मकानों को भी रंगा जाएगा। पोल और खंभों पर लाइटें लगाई जाएंगी। कई जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

शहर को सुंदर बनाने की कार्ययोजना 29 दिसंबर तक बनेगी,,,,,,,

नोडल अधिकारी व अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने बताया कि 29 दिसंबर तक इसकी पूरी कार्ययोजना बना ली जाएगी। हम लोगों का पूरा फोकस शहर को सुंदर बनाने पर है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा।