Headlines
Loading...
'ब्रांड यूपी' से दुनिया का परिचय कराएगा G-20 सम्मेलन, डेलीगेट्स पर होगी पुष्प वर्षा,सीएम,योगी,,,।

'ब्रांड यूपी' से दुनिया का परिचय कराएगा G-20 सम्मेलन, डेलीगेट्स पर होगी पुष्प वर्षा,सीएम,योगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवारकोआयोजित उच्चस्तरीय बैठक में वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए उच्चाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि यूपी के चार शहरों में होने वाले इस सम्मलेन में ब्रांड यूपी का दुनिया से परिचय करवाया जाएगा. इतना ही नहीं लखनऊ में जी-20 की मेजबानी को अविस्मरणीय बनाने के लिए एक पार्क भी बनेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विश्व के बड़े राष्ट्रों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करने का गौरव प्राप्त हुआ है. यह वैश्विक समारोह उत्तर प्रदेश के लिए अपार संभावनाएं लेकर आया है. यह कार्यक्रम ‘ब्रांड यूपी’ को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच है, हमें इस वैश्विक समारोह का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिए।

इन शहरों में होगा आयोजन,,,,,,,

बता दें कि भारत की अध्यक्षता वाले जी-20 के एक वर्ष की अवधि में उत्तर प्रदेशकेवाराणसी, लखनऊ,आगरा और ग्रेटरनोएडा में अलग-अलग कार्यक्रम होने प्रस्तावित हैं। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन जनपदों में ‘अतिथि देवो भव’ की भारतीय भावना के अनुरूप आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जाए। यह आयोजन स्वच्छता, सुंदरता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का मानक हो, इसके लिए एक टीम के रूप में सभी को प्रयास करना होगा।

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री ने फॉरेन डेलीगेट्स की सुरक्षा के मानक अनुरूप प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैफिक आदि के संबंध में भी आवश्यक व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि अतिथियों के भोजन में उत्तर प्रदेश की विविधतापूर्ण खान-पान संस्कृति का समावेश होना चाहिए. जी-20 सम्मेलनों की मेजबानी वाले शहरों को भव्य स्वरूप दिया जाए. शहर में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व वाली विरासतों पर आकर्षक लाइटिंग की जानी चाहिए. अतिथियों के भ्रमण रूट पर दीवारों पर प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाले चित्रों को प्रदर्शित किया जाए। भारत की योग परंपरा को आज पूरी दुनिया अपना रही है, ऐसे में सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित करती हुई प्रतिमाएं लगाई जा सकती हैं.

सभी शहरों की संस्कृति की दिखे झलक,,,,,,,


मुख्यमंत्री ने कहा, ” सभी चार शहरों में होने वाले आयोजन में स्थानीय संस्कृति को थीम बनाया जाए. जैसे, राजधानी लखनऊ में अवध संस्कृति, आगरा में ब्रज संस्कृति, रंगोत्सव, वाराणसी में गंगा संस्कृति को थीम बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. प्रदेश आगमन पर पुष्पवर्षा के साथ अतिथियों का स्वागत किया जाए। स्थानीय सांस्कृतिक समूहों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लें।