यूपी न्यूज
Happy New Year 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को दी, नए साल की बधाई,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभीको नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, 'प्रदेश को समृद्धि विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में गति मिलेगी.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है।
अपने शुभकामना संदेश के साथ ही सीएम योगी ने राज्य की जनता से कोरोना नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
महत्वपूर्ण परियोजनाओं के माध्यम से जनता के हित का प्रयास,,,,,,,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण परियोज नाओं को लागू कर रही है, साथ ही सरकार जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। ताकि राज्य की जनता का जीवन स्तर बेहतर हो, सभी वर्ग को सुविधाएं मिलें। माताओं-बहनों की सुरक्षा हो, सर्व जन का कल्याण हो, उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार समावेशी तौर पर काम कर रही है, ताकि सभी वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो.
