Headlines
Loading...
2023 Happy New Year : नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी गंगा आरती में उमड़ी भारी भीड़,,,।

2023 Happy New Year : नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी गंगा आरती में उमड़ी भारी भीड़,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),नई दिल्ली। दुनियाभर में नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

Published from Blogger Prime Android Appपुराने साल 2022 को अलविदा कहकर लोग नए साल का वेलकम कर रहे हैं। न्यू ईयर की तैयारी में भारत भी शामिल हो गया है।यूपी के वाराणसी में नए साल की पूर्व संध्या पर गंगा आरती के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोग काफी खुश दिख रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी: नए साल की पूर्व संध्या पर वाराणसी में गंगा आरती के लिए भारी भीड़ उमड़ी। #NewYearpic.twitter.com/zrvTUH8yGs

- ANI_HindiNews (@AHindinews)यहाँ मनाया गया न्यू ईयर सबसे पहले,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

भारत में नए साल का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों में देशभर में 2023 का जश्न मनाया जाएगा। 2 साल बाद बिना कोरोना प्रोटो कॉल के दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इसे लेकर भारत में भी लोग जोर-शोर से तैयारियों में लग गए हैं। हालांकि सरकार ने सावधानी बरतने की सलाह दी है, जिसमें चीन समेत विदेशों में बढ़ते कोरोना के ग्रॉफ का हवाला दिया है।

न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ था और वहां बड़ी ही धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जा रहा है।जोरदार आतिशबाजी के साथ लोगों ने 2022 को अलविदा कहा। साथ ही बड़े ही धूमधाम से वहां के लोगों ने नए साल 2023 का आगाज किया। दरअसल, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में हर बार की तरह इस बार भी नए साल सबसे पहले हुआ था। इस दौरान ऑकलैंड के प्रसिद्ध स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटो से सजाया है। आपको बता दें, जब भारत में शाम के करीब 4:30 बजते हैं तो यहां रात के 12 बजते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

सिडनी में मनाया गया न्यू ईयर,,,,,

ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल 2023 का आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत सिडनी शहर में शानदार आतिशबाजी के साथ शुरू हुई। जिसके साथ ही लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। सिडनी में लोग बड़े ही धूमधाम से नए साल का वेलकम किया। अब भारत की जनता भी न्यू ईयर का इंतजार कर रही है। आपको बता दें, इस खास मौके पर देश में भारी मात्रामें धर्मशाला होटल्स,पब आदि बुक है।