PM modi death
Heeraben Modi Passes Away: अपने 100वें जन्मदिन पर हीराबेन ने दी थी सीख, PM मोदी ने बताया वो किस्सा

गुजरात। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शताब्दी वर्ष की उम्र में अहमदाबाद से यूएन अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मां हीराबेन 100 वर्ष की थी। पीएम मोदी ने मां के निधन का समाचार सोशल मीडिया के जरिया दिया।

इससे पहले पीएम की मां की अच्छी सेहत के लिए देशभर में यज्ञ और पूजा-अर्चना की जा रही थी। मां के चले जाने से भावुक पीएम मोदी ने 100वें जन्मदिन का वो किस्सा सुनाया, जब मां हीराबेन ने पीएम को एक सीख दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से खास लगाव था। वो अक्सर किसी न किसी मौके पर मां से मिलने से अहमदाबाद पहुंच जाया करते थे। कभी मां के हाथ से रोटी खाते तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते। 30 दिसंबर को उनकी मां हीराबेन दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन की सूचना पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी।
