खेल न्यूज़
IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने खत्म किया शतक का सूखा, 1443 दिन बाद ठोकी सेंचुरी, बांग्ला को मिला 513 रनों का लक्ष्य,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : चेतेश्वर पुजारा के शतक का सूखा आखिरकार समाप्त हो गया।
पुजारा ने चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्ला के खिलाफ तीसरे दिन 130 गेंदों पर अपना 19वां टेस्ट शतक जड़ने में काम याबी हासिल की।पुजारा के बल्ले से करीब 4 साल बाद टेस्ट शतक निकला। यही नहीं, पुजारा का ये अब तक का सबसे तेज टेस्ट शतक हैं।
चटगांव टेस्ट मैच की पहली पारी में भी पुजारा के पास शतक जड़ने का मौका था लेकिन वह 10 रन से चूक गए। पुजारा ने पहली पारी में 203 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रनों की पारी खेली थी।
इस शतक से पहले पुजारा अपनी पिछली 51 टेस्ट पारियों में एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए थे। आखिरी बार उन्होंने 3 जनवरी 2019 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। उस मैच में उन्होंने 193 रनों की शानदार पारी खेली थी।
चेतेश्वर पुजारा ने 1443 दिन (3 साल और 347 दिन) बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा।
यह पुजारा की पिछली 52 पारियों (29 मैच) में पहला टेस्ट शतक है।
यह पुजारा का सबसे तेज टेस्ट शतक है।
गौरतलब है कि पुजारा अभी तक 97 टेस्ट मैचों की 166 पारियों में 44.76 की औसत से 6984 रन बना चुके हैं जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
चटगांव टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा से पहले शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया पुजारा ने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। इस तरह दोनों भारत का स्कोर 183 तक ले जाने में सफल रहे। हालांकि गिल 110 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गिल के 110 और पुजारा के नाबाद 102 रनों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 258/2 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।
इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए मिला 513 रनों का विशाल लक्ष्य।
बांग्लादेश में अपनी दूसरी पारी संभलकर खेलते हुए बिना विकेट खोए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 40 रन बनाए थे। अभी यह टेस्ट समाप्त होने में 2 दिन बाकी है। चौथे दिन का खेल कल सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगा। तब गेंद और बल्ले का संघर्ष देखने को मिलेगा।