Headlines
Loading...
India vs Bangladesh : भारत ने बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप किया, अश्विन-अय्यर की 71 रन की साझेदारी से मिली 3विकेट से जीत,,,।

India vs Bangladesh : भारत ने बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप किया, अश्विन-अय्यर की 71 रन की साझेदारी से मिली 3विकेट से जीत,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : मीरपुरः भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया है।

  Published from Blogger Prime Android App

चौथे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के तीन विकेट गिर गए थे जिससे हार का खतरा मंडराने लगा था.लेकिन आर अश्विन और श्रेयस अय्यर ने संभल कर खेलना शुरू किया और हार का खतरा टाल जीत हासिल की। भारत ने दूसरा टेस्ट जीत कर दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया।

Published from Blogger Prime Android App

अश्विन-अय्यर के दमदार पारी,,,,,,,

भारत की दूसरी पारी सात विकेट गिरने के बाद पुरी तरह लड़खड़ा गई थी। लेकिन अश्विन और अय्यर ने समझदारी और संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों 71 रन की साझेदारी कर टीम को हार के खतरे से बाहर निकाला और जीत दिलाई। अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी को दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया. अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन बनाए और चार चौके भी लगाए।

Published from Blogger Prime Android App

प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन,,,,,

दूसरे टेस्ट की जीत के हीरो आर अश्विन रहे. अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश के 71 रन देकर चार विकेट और दूसरी पारी में 66 रन देकर दो विकेट लिये थे.दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 42 रन बनाकर मैच जीताया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज बने पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा 222 रन बनाए. पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे. दूसरे मैच की पहली पारी में पुजारा ने 24 और दूसरी पारी में छह रन बनाये।

Published from Blogger Prime Android App

ऐसे गिरे भारत के विकेट,,,,,,,

पहला विकेट शाकिब अल हसन ने केएल राहुल का लिया. राहुल ने दो रन बनाए।

दूसरा विकेट मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का गिरा. उन्हें नुरुल ने स्टंप किया. पुजार ने छह रन बनाए।

तीसरा विकेट भी मेहदी हसन मिराज की बॉल पर शुभमन गिल को गिरा उन्हें भी नुरुल हसन ने स्टंप किया. गिल ने सात रन बनाए।

चौथा विकेट भी मेहदी हसन मिराज ने लिया. मिराज ने विराट कोहली को मोमिनुल हक के हाथों कैच कराया. कोहली ने एक रन बनाया।

पांचवां विकेट शाकिब अल हसन ने जयदेव उनादकट को एलबीडब्ल्यू आउट कर लिया. उनादकट ने 13 रन बनाए।

छठा विकेट मेहदी हसन मिराज ने ऋषभ पंत का लिया. पंत नौ रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

सातवां विकेट मेहदी हसन मिराज ने अक्षर पटेल का लिया. अक्षर 34 रन पर क्लीन बोल्ड हुए।

मेहदी हसन मिराज ने चटकाए पांच विकेट,,,,,,,

बांग्लादेश के बॉलर मेहदी हसन मिराज ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया. मिराज ने चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को पवेलियन भेजा।

बांग्लादेश की पारी,,,,,,,

दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 और दूसरी पारी में 231 रन बनाये. पहली पारी में मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन और दूसरी पारी में लिटन दास ने 73 रन बनाए थे. दूसरी पारी में लिटन के बाद सबसे अधिक 51 रन जाकिर हसन ने बनाये. इससे बांग्लादेश को 144 रनों की लीड मिल गयी और भारत को जीतने के लिए 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

भारत की पारी,,,,,,,

भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाये थे. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक लगाये. पंत शतक से चुक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अय्यर ने 87 रन का योगदान दिया। 

दूसरी पारी में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। अक्षर पटेल ने भी शानदार 34 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 29 रन बनाए। अंत में इस प्रकार भारत में बांग्लादेश स्कोर 3 विकेट से हराकर चौथी बार टेस्ट सीरीज श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।