फिल्म न्यूज़
Kolkata Film Festival: फिल्म फेस्टिवल के मंच पर शाहरुख खान ने छुए अमिताभ-जया के पैर, जीत लिया दिल,,,।

एजेंसी मनोरंजन डेस्क : 28th International Kolkata Film Festival: बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकार ऐसे भी हैं जो शायद किसी मौके पर ना पहुंचे तो वो जश्न अधूरा माना जाएगा।
इस लिस्ट में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है,वहीं, इस बीच इंडस्ट्री के कई जगमगाते सितारे 28वें कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल में शरीक होने पहुंचे हैं।
इसमें पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेस्डर शाहरूख खान जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई हैं।
बता दें कि कोलकाता इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल के मंच से एक वीडिया सामने आया है. एएनआई की और से सामने आए इस वीडियो में शाहरुख खान ने अपने अंदाज से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने बड़ी बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पैर छुए. इसके साथ ही, रानी मुखर्जी भी जया बच्चन के पैर छूती नजर आईं।
उद्धाटन केलिए चुनी गईये फिल्म
28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन फिल्म हृषिकेश मुखर्जी की अभिमान है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली भी नजर आए. बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 22 दिसंबर तक चलेगा. इतना ही नहीं, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 42 देशों की 183 फिल्मों को चुना गया है. फेस्टिवल के लिए 57 देशों की कुल 1078 फिल्मों ने आवेदन किया था. कोलकाता के 10 स्थानों पर लगभग 215 शो प्रदर्शित किए जाएंगे. खबरें हैं कि महोत्सव के दौरान सत्यजीत रे पर एक प्रदर्शनी, टॉक शो और फिल्मों पर चर्चा,औरकार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
विवादों में फंसी 'पठान',,,,,,,
वैसे भी शाहरुख खान अपने आदर वाले अंदाज के लिए लोगों के बीच मशहूर हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में इनकी आने वाली फिल्म पठान का गाना रिलीज हुआ है, जिसपर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर इस गाने को ट्रोल किया जा रहा है।
इतना ही नहीं, इस गाने में दिखाए गए दीपिका के बोल्ड अंदाज की वजह से फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।