खेल न्यूज़
ODI में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने वाले इशान किशन ने फिर 8 छक्के ठोककर जड़ी सेंचुरी,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : बाग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक ठोकने के बाद इशान किशन ने एक बार फिर शतक जड़ दिया है।

इस बार ये शतक इशान ने टीम इंडिया नहीं बल्कि अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए लगाया है।इशान ने रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी के मुकाबले में तीसरे दिन केरला के खिलाफ शतक जमाया।
इशान ने वनडे दोहरे शतक के 5 दिन बाद 166 गेंदों पर अपना छठा फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई। ये धाकड़ बल्लेबाज 132 रन बनाकर पवेलियन लौटा जिसमें उन्होंने 8 शानदार छक्के लगाए।

इससे पहले इशान किशन ने 10 दिसंबर को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था।
इशान ने गेल को पीछे छोड़ते हुए महज 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दोहरे शतक के दौरान उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए।
इस तरह इशान सबसे तेज वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2014 में कैनबरा में 138 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था।
